Begin typing your search above and press return to search.
State

इटावा-- मजदूरों से भरी बस हादसे का हुई शिकार, घटना मे 29 मजदूर घायल इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती

Saurabh Mishra
22 Jun 2023 11:12 AM IST
इटावा-- मजदूरों से भरी बस हादसे का हुई शिकार, घटना मे 29 मजदूर  घायल इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती
x

इटावा- आगरा लखनऊ एक्स्प्रेसवे पर एक बार फिर तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला यहाँ इटावा जिले में चौबिया इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 113 के पास तेज रफ़्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गयी !इस हादसे को देखने वालो की चीख निकल गयी ,वही हाइवे से गुजर रहे लोगो ने तत्काल हादसे कि सुचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी !जिसके बाद मौके पर टोल प्लाज़ा की एम्बुलेश समेत पुलसि भी पहुंच गयी !टीम की कड़ी मस्सकत के बाद बस में फसे यात्रियों को बहार निकाला गया !जानकारी के अनुसार बस श्रावस्ती से 80 मजदूरों को गुजरात लेकर के जा रही थी !इस हादसे में 29 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें सैफई मेडिकल कालेज में उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ.हादसे की सूचना मिलते ही सैफई सर्किल के सीओ नागेंद्र चौबे मय फोर्स मौके पर पहुंचे . सीओ नागेंद्र चौबे ने बताया कि दुर्घटना सुबह 6 बजे के आसपास हुई. हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है. सभी घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में एडमिट करा दिया गया है!साथ ही इनके परिजनों से भी सम्पर्क कर उन्हें हादसे की सुचना दे दी गयी है !

Saurabh Mishra

Saurabh Mishra

    Next Story