Begin typing your search above and press return to search.
State

गुरु पूर्णिमा पर सरगम मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में नन्हें बच्चों की मोहक प्रस्तुति ने समां बांधा

Neelu Keshari
22 July 2024 6:07 PM IST
गुरु पूर्णिमा पर सरगम मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में नन्हें बच्चों की मोहक प्रस्तुति ने समां बांधा
x

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। सरगम मंदिर ने स्व. पं. जगदीश मोहन की स्मृति में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में पं. दीपक शर्मा के शिष्यों ने गायन-वादन की सुमधुर प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का आरम्भ गुरु वंदना से वेदांश मोहन शर्मा ने किया। वेदांश मोहन की राग भैरवी में गुरु वंदना और गीत बहुत प्रभावशाली रहा।

कार्यकर्म की शुरुआत मुख्य अतिथि पं. हरिदत्त शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके किया। डॉ. मधुर लता भटनागर और डॉ. पीके भटनागर की गरिमामय उपस्थिति रहीं। कार्यक्रम में नन्हे बच्चों की प्रस्तुतियां इतनी मोहक थी कि उन्होंने सबको बांधे रखा। बड़े शिष्यों ने भी अपनी सुरों का जादू बिखेरा।

कार्यक्रम में अद्विक, चिराग, प्रथम, रिनिका, रियांश, युवान, अक्षत, आरुष, बिदिम, विरान्त, आरना, अविराज, अद्वैत, आशी, राधा, मनन, रियांश चौहान, अथर्व झा व अथर्व की प्रस्तुतियाँ सबसे ख़ास रहीं। कार्यक्रम के आखिर में मुख्य अतिथि पं. हरिदत्त शर्मा ने बच्चों को पारितोष वितरण किया।

Next Story