Begin typing your search above and press return to search.
State

सड़क हादसे में विद्युत निगम के जेई और उनके बेटे की मौत, कंटेनर ने मारी टक्कर

Sanjiv Kumar
8 March 2024 10:04 AM IST
सड़क हादसे में  विद्युत निगम के जेई और उनके बेटे की मौत, कंटेनर ने मारी टक्कर
x

हादसे में विद्युत निगम के जेई और उनके बेटे की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वे दोनों जसवंतनगर से दिखतौली जा रहे थे। कंटेनर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

फिरोजाबाद के सिरसागंज थाना क्षेत्र में पुत्र के साथ बाइक से जसवंतनगर से शिकोहाबाद के गांव दिखतौली जा रहे विद्युत निगम के जेई और उनके बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा कंटेनर की बाइक में टक्कर लगने से हुआ। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जसवंतनगर निवासी शिवराज (47) बृहस्पतिवार को बाइक से 17 वर्षीय बेटे शशांक के साथ अपने गांव शिकोहाबाद के गांव दिखतौली जा रहे थे। शाम करीब 4:15 बजे सिरसागंज के गांव रूधेमई के पास पीछे से आ रहे कंटेनर चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। मौके पर ही पिता शिवराज और कुछ देर बाद पुत्र शशांक की मौत हो गई। हादसा होते ही आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस ने दोनों शवों को जिला अस्पताल भेज दिया। घटना की सूचना मिलने पर सिरसागंज थाने पर पहुंचे शशांक के मामा मुकेश बघेल निवासी खोड़ा धौलपुर ने सिरसागंज थाने पर हादसे का मुकदमा ट्रक चालक के विरुद्ध दर्ज कराया है। मुकेश ने बताया कि उनके बहनोई शिवराज बघेल पर इकलौता बेटा और एक बेटी हैं। वह अलीगढ़ में विद्युत निगम में जेई के पद पर तैनात हैं।

बृहस्पतिवार को वे जसवंतनगर से दिखतौली अपनी मां और भाई से मिलने जा रहे थे। थाना प्रभारी बैजनाथ सिंह ने बताया कि कंटेनर को कब्जे में लिया गया है। अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कराई जा रही है। वहीं दोनों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिए हैं।

Next Story