Begin typing your search above and press return to search.
State

विद्युत निगम ने छठ पूजा तक बकायेदारों को दी राहत, नहीं कटेंगे बिजली कनेक्शन

Neelu Keshari
30 Oct 2024 4:49 PM IST
विद्युत निगम ने छठ पूजा तक बकायेदारों को दी राहत, नहीं कटेंगे बिजली कनेक्शन
x

मोहसिन खान

गाजियाबाद। विद्युत निगम ने शासन के निर्देश पर दीपावली को जगमग करने की तैयारी की है। निर्बाध विद्युत आपूर्ति में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो इसके लिए अधिकारी दिन-रात बिजलीघरों का निरीक्षण कर रहे हैं। त्योहार पर किसी को विद्युत आपूर्ति से वंचित नहीं रखा जाएगा। इसके लिए छठ पूजा तक बकायेदारों के कनेक्शन काटने पर रोक लगा दी गई है।

मुख्य अभियंता ने प्रताप विहार बिजलीघर का निरीक्षण किया गया है। दीपावली पर निर्बाध आपूर्ति के लिए विद्युत निगम पूरी तैयारी के साथ जुटा है। मुख्य अभियंता विद्युत वितरण अशोक सुंदरम के नेतृत्व में अलग-अलग जोन के बिजलीघरों का निरीक्षण कर रहे हैं। मुख्य अभियंता ने मंगलवार रात प्रताप विहार स्थित बिजलीघर का निरीक्षण किया और जिम्मेदारों को व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

सभी बिजलीघरों की ओवरलोडिंग क्षमता को परख लिया गया है। कहीं किसी तरह की कोई समस्या आने की संभावना नहीं है। जर्जर विद्युत तारों को दीपावली से पूर्व बदला गया है। ताकि किसी तरह कोई फाल्ट न हो। अधीक्षण अभियंताओं को अपने क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है। कहीं कोई फाल्ट होने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे ठीक करने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल त्योहार के समय बकायेदारों के कनेक्शन काटने और कार्रवाई पर छठ पूजा तक रोक लगा दी गई है। ताकि सभी त्योहार को अपने परिवार के साथ अच्छे से मना सकें।

बिजली कटौती से ये होती हैं परेशानी

घरों के जरूरी उपकरण नहीं चल पाते।

बिजली कटने से लिफ्ट फंसने का खतरा।

उद्योगों के उत्पादों की लागत बढ़ जाती है।

सोसायटी के लोगों को तीन से चार गुना बिल देना पड़ रहा है।

लोगों को कई बार नहीं मिल पाता पानी।

अंधेरा होने से आपराधिक घटना होने का खतरा।

बनाया गया कंट्रोल रूम

विद्युत निगम की ओर से कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कहीं भी विद्युत व्यवस्था में गड़बड़ी होने पर कंट्रोल रूम के नंबर 9193320115 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी। कंट्रोल रूम में 24 घंटे विद्युतकर्मियों की तैनाती की गई है।

पांच अतिरिक्त ट्रांसफार्मर ट्रॉलियां तैयार

विद्युत निगम वितरण जोन प्रथम में चार जोन हैं, जिनके लिए ट्रांसफार्मर की पांच ट्रॉलियां तैयार हैं। कहीं ट्रांसफार्मर में कोई फाल्ट आने या फुंकने पर तुरंत इन ट्राली ट्रांसफार्मर के माध्यम से सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा छोटे ट्रांसफार्मर में गड़बडी होने पर तुरंत बदलने की व्यवस्था है।

Next Story