Begin typing your search above and press return to search.
State

गाजियाबाद में शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है चुनाव, इतने मतदान केंद्रों व स्थलों पर वोटर डालेंगे वोट

Neelu Keshari
26 April 2024 2:37 PM IST
गाजियाबाद में शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है चुनाव, इतने मतदान केंद्रों व स्थलों पर वोटर डालेंगे वोट
x

गाजियाबाद। गाजियाबाद में भाजपा के प्रत्याशी अतुल गर्ग, सपा-कांग्रेस गठबंधन उम्मीदवार डोली शर्मा और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नंदकिशोर पुंडीर मुख्य रूप से चुनावी मैदान में हैं। गाजियाबाद में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव चल रहा है। अभी तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

गौरतलब है कि लोकसभा सीट गाजियाबाद के लिए लोनी साहिबाबाद विधानसभा में 1033314 कुल मतदाताओं के लिए 263 मतदान केंद्र व 1, 127 व 7 जोनल मजिस्ट्रेट व 57 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। गाजियाबाद विधानसभा में 469542 कुल मतदाताओं के लिए 119 मतदान केंद्र व 506 मतदान स्थल बनाए गए हैं, जिसमें 4 जोनल मजिस्ट्रेट व 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।

धौलाना (आंशिक) में 123368 कुल मतदाताओं के लिए 38 मतदान केंद्र व 133 मतदान स्थल बनाए गए हैं, जिसमें 2 जोनल मजिस्ट्रेट व 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट रहेंगे। धौलाना की पूर्ण विधानसभा में 421430 कुल मतदाताओं के लिए 152 मतदान केन्द्र व 414 मतदान स्थल बनाए गए हैं, जिसमें 8 जोनल मजिस्ट्रेट व 37 सेक्टर मजिस्ट्रेट रहेंगे। गाजियाबाद में कुल 2938845 मतदताओं के लिए 841 मतदान केंद्र, 3197 मतदेय स्थल हैं जिनमें से क्रिटिकल 439 व वल्नरेबल 71 मतदेय स्थल भी हैं। जिनकी निगरानी कुल 27 जोनल मजिस्ट्रेट व 194 सेक्टर मजिस्ट्रेट करेंगे। लोकसभा चुनाव 2019 में जनपद में कुल 691 मतदान केंद्र के 3048 मतदेय स्थलों पर कुल 2603411 मतदाता पंजीकृत थे।

Next Story