- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बिना ऑपरेशन के ही...
बिना ऑपरेशन के ही बुजुर्ग महिला को अस्पताल से छुट्टी, वृद्ध की बेटियों ने लगाया ये आरोप
नेहा सिंह तोमर
गाजियाबाद। जिलाधिकारी के निर्देश के बावजूद एमएमजी अस्पताल की चिकित्सकों ने बुजुर्ग महिला के कूल्हे का ऑपरेशन करने से इंकार कर दिया है। उन्हें बिना ऑपरेशन के ही घर वापस लौटना पड़ा। अस्पताल प्रबंधन ने जरूरी संसाधन नहीं होने की बात कहीं है।
चंद्रपुरी निवासी 83 वर्षीय सरोज जैन को 16 मई को घर में गिरने की वजह से एमएमजी अस्पताल में भर्ती करया गया। जांच में पता चला कि बुजुर्ग महिला के कूल्हे की हड्डी टूट गई है और ऑपरेशन में 30000 रुपये का खर्चा आएगा। महिला की बेटियों ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए डीएम से सहायता की मांग की थी और मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की थी। हालांकि सीएमओ ने बुजुर्ग महिला का ऑपरेशन रोगी कल्याण समिति और रेड क्रॉस सोसायटी के फंड से करवाने का भरोसा दिया था।
महिला की बेटियों का आरोप है कि इंप्लांट के लिए रुपया नहीं देने पर अस्पताल प्रबंधन ने सरोज जैन के ऑपरेशन करने से इनकार कर दिया। सरोज जैन की बेटी बबीता ने बताया कि धन की व्यवस्था न होने से अस्पताल प्रबंधन ने ऑपरेशन से साफ मना कर दिया और उनकी मां को डिस्चार्ज कर दिया अब वह अपनी मां को घर लेकर आ गई है।