Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद में शिक्षा विभाग ने की बड़ी कार्रवाई! शहर के नामी 6 स्कूलों की मान्यता समाप्त करने के लिए शासन को भेजा पत्र

Neelu Keshari
10 July 2024 4:07 PM IST
गाजियाबाद में शिक्षा विभाग ने की बड़ी कार्रवाई! शहर के नामी 6 स्कूलों की मान्यता समाप्त करने के लिए शासन को भेजा पत्र
x

सोनू सिंह

गाजियाबाद। शिक्षा विभाग ने गत वर्षों में दाखिला न देने पर स्कूलों के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई की है। सत्र-2023 में जिन विद्यालयों ने आरटीई के अंतर्गत दाखिले नहीं किए थे उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

जिलाधिकारी द्वारा जांच के लिए समिति का गठन किया था। समिति की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद जिलाधिकारी गाजियाबाद के आदेश के अनुपालन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजियाबाद द्वारा ऐसे 6 स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी मान्यता समाप्त करने के लिए पत्र शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश लखनऊ को भेज दिया है।

इन 6 स्कूलों के नाम पत्र में दिए गए हैं। इन स्कूलों में दिल्ली पब्लिक स्कूल मेरठ रोड गाजियाबाद, दिल्ली पब्लिक स्कूल लोनी रोड साहिबाबाद (दा श्री राम यूनिवर्सल स्कूल टीला शाहवाजपुर लोनी), सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल वसुंधरा, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल राजनगर एक्सटेंशन, सीपी आर्य पब्लिक स्कूल स्वर्णजयंतीपुरम्, शंभूदयाल ग्लोबल स्कूल दयानंदनगर शामिल है।

Next Story