Begin typing your search above and press return to search.
State

सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई के आवास पर ईडी की छापेमारी, सुबह से ही चल रही कार्रवाई

Divya Dubey
7 March 2024 11:34 AM IST
सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई के आवास पर ईडी की छापेमारी, सुबह से ही चल रही कार्रवाई
x

सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई के घर पर ईडी ने छापा मारा है। गुरुवार तड़के सुबह अफसरों की टीम अचानक उनके घरों पर पहुंची है। धनशोधन से जुड़े मामले में यह कार्रवाई बताई जा रही है।

जेल में बंद समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक इरफान सोलंकी के कानपुर स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी चल रही है। ईडी की टीम इरफान के भाई रिजवान सोलंकी के आवास पर भी पहुंची। दोनों भाई जेल में बंद हैं। ईडी की टीम गुरुवार तड़के ही दोनों के आवास पर पहुंची है। धनशोधन से जुड़े मामले में यह कार्रवाई बताई जा रही है।

आचार संहिता उल्लंघन मामले में कल नहीं आया था फैसला

बता दें कि विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन मामले में बुधवार को कोर्ट का फैसला नहीं आ सका। एमपीएमएलए लोअर कोर्ट में मुकदमे की सुनवाई पूरी हो चुकी है। कोर्ट को आज फैसला सुनाना था, लेकिन इरफान के अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले में हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है। याचिका पर फैसला होने के बाद ही कानपुर कोर्ट से फैसला आ सकेगा।


Divya Dubey

Divya Dubey

    Next Story