Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Earthquake In Varanasi: भूकंप से हिल उठी अंबिकापुर से बनारस तक की धरती, ज्यादातर लोगों को नहीं हुआ आभास

Abhay updhyay
29 Aug 2023 11:11 AM IST
Earthquake In Varanasi: भूकंप से हिल उठी अंबिकापुर से बनारस तक की धरती, ज्यादातर लोगों को नहीं हुआ आभास
x

Earthquake In वाराणसी: सोमवार की शाम 8:04 मिनट पर धरती के नीचे हलचल हुई और अंबिकापुर से बनारस तक की धरती हिल गई. हालांकि यहां इस आंदोलन का असर इतना कम था कि लोगों को कुछ पता ही नहीं चला.

अंबिकापुर में लोगों ने दो झटके महसूस किये

इस हल्के भूकंप का केंद्र छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से 47 किलोमीटर (29 मील) दक्षिण-पश्चिम और राज्य के प्रमुख शहर कोरबा से 62 किलोमीटर दक्षिण में था। यह केंद्र रांची से 260 किलोमीटर उत्तर पूर्व और वाराणसी से 271 किलोमीटर उत्तर में स्थित है। अंबिकापुर में लोगों ने दो झटके महसूस किए, पहला तेज, जबकि दूसरा हल्का।

बनारस में धरती पर हलचल

बीएचयू के भूगर्भशास्त्री प्रो.मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.9 मापी गई, हालांकि बनारस तक यह हलचल धरती के नीचे तक कम हो गई थी, इसलिए जमीन पर मौजूद ज्यादातर लोगों को इसका एहसास भी नहीं हुआ।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story