Begin typing your search above and press return to search.
State

गाजियाबाद में सड़कों पर ई रिक्शा हुए बेलगाम, ट्रैफिक पुलिस को पत्र लिखा

Neelu Keshari
27 Sept 2024 6:27 PM IST
गाजियाबाद में सड़कों पर ई रिक्शा हुए बेलगाम, ट्रैफिक पुलिस को पत्र लिखा
x

गाजियाबाद। समाजिक कार्यकर्ता डॉ. सुनील वैद्य ने गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कहा कि गाजियाबाद क्या पूरे देश में ही रिक्शा का चलन बहुत जोर से हो रहा है आम पब्लिक को इससे कुछ सुविधा भी मिलती है लेकिन ई रिक्शा वाले बेलगाम होते जा रहे हैं। अपनी क्षमता से ज्यादा समान भरना और उसके ऊपर लोगों को बिठाकर चलना सड़कों पर दुर्घटना होने का कारण बन सकता है।

डॉ. सुनील वैद्य ने कहा कि यह रिक्शा चालक बस वाले को भी साइड नहीं दे रहा है। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कोई व्हाट्सएप नंबर आपके विभाग द्वारा जारी किया जाए जिस पर आते जाते निवासी ऐसे लोगों की फोटो आपके विभाग को भेज सके।

Next Story