Begin typing your search above and press return to search.
State

दुष्यंत पुडीर बने गाजियाबाद नोएडा मंडल आई एन ए के नए अध्यक्ष

Sonali Chauhan
7 May 2024 1:50 PM IST
दुष्यंत पुडीर बने गाजियाबाद नोएडा मंडल आई एन ए के नए अध्यक्ष
x


गाजियाबाद। इंदिरापुरम स्थित एक होटल में इंडियून नर्सरीमैन एसोसिएशन गाजियाबाद नोएडा की कार्यकारिणी की आम सभा हुई। जिसकी अध्यक्षता रफीक खान प्रदेश अध्यक्ष एवम हरीश भाटी प्रदेश महासचिव ने की । जिसमे दुष्पत पुंडीर को सर्वसम्मति से नया अध्यक्ष मनोनीत कि‌या गया। इस मौके पर मनोज भाटी उपाध्यक्ष इमरान ,उपाध्यक्ष संजय त्यागी महासचिव, संजीव कुमार सचिव और सभी सदस्य गण उपस्थिति रहे और साथ में नर्सरी मैन भी उपस्थित रहे। रफीक खान ने सभी का नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा सभी का धन्यवाद किया ।

Next Story