Begin typing your search above and press return to search.
State

सपा में घुटन की वजह से सोनू बग्गा ने साथियों के साथ भाजपा ज्वाइन की

Neeraj Jha
13 April 2024 2:13 PM IST
सपा में घुटन की वजह से सोनू बग्गा ने साथियों के साथ भाजपा ज्वाइन की
x


गाजियाबाद। आज भाजपा के लोकसभा चुनाव कार्यालय नरेंद्र मार्केट पर सपा छोड़ कर आए सोनू बग्गा और उनके साथियों को भाजपा अध्यक्ष संजीव शर्मा, लोकसभा प्रत्याशी अतुल गर्ग, पूर्व महापोर आशु वर्मा, कार्यक्रम प्रमुख बॉबी त्यागी, मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने पटका माला पहनाकर भाजपा परिवार में शामिल किया। साथ में तहसील कंपाउंड के चेयरमैन ओम प्रकाश यादव तथा वार्ड 9 से बसपा के प्रत्याशी विनीत त्यागी भी सैकड़ों साथीयों के साथ भाजपा में शामिल हुए। उन्हें भी पटका पहनाकर भाजपा परिवार में शमिल किया। सोनू बग्गा ने कहा सपा में घुटन की वजह और मोदी के विकास मॉडल भाजपा में अनुशासन से प्रभावित होकर हमने सैकड़ों साथियों के साथ भाजपा ज्वाइन की है।

भाजपा में शामिल होने वालों में भानू प्रताप, दीपक अरोरा,मनोज कुमार, अजय श्रीवास्तव, दिनेश चौहान्, संतोष जोशी, राहुल जोशी, कपिल,यशपाल, दिनेश दूबे, छेदी लाल, जयकान्त शिकरे,अजित ,देव नारायण,मनोज कुमार , अनिक कुमार दुगेश बग्गा, विनोद गिरि, फौजी वीरेंद्र गोस्वामी, होटल सिंह, चंदेल श्याम सिं यादव, सुनील राणा, राहुल यादव, महेंद्र सिंह ठाकुर, राहुल गोस्वामी, निखिल मित्र, विकास यादव, शिवम यादव, अरुण यादव, वीरम सिंह चौहान, सुशील गुप्ता आदि ने भाजपा का दामन थामा।

Next Story