Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

तेज धूप से मार्च में लोगों को गर्मी की दस्तक का अहसास, पश्चिमी यूपी में आज बूंदाबांदी के आसार

SaumyaV
14 March 2024 9:08 AM IST
तेज धूप से मार्च में लोगों को गर्मी की दस्तक का अहसास, पश्चिमी यूपी में आज बूंदाबांदी के आसार
x

तेज धूप के कारण मार्च के मध्य महीने में ही लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है। हालांकि, प्रदेश के कई इलाकों में हुई हल्की बारिश से तापमान में मामूली बदलाव दर्ज किया गया है।

दिन में तेज धूप से लोगों को मार्च में गर्मी की दस्तक का अहसास होने लगा है। बुधवार की शाम पश्चिमी यूपी के अलीगढ़ व नोएडा में हुई हल्की बूंदाबांदी से तापमान में मामूली बदलाव दर्ज किया गया।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बृहस्पतिवार सुबह तक सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में गरज के साथ मामूली बूंदाबांदी के आसार हैं।

बताया कि आगामी 17-19 मार्च के बीच सोनभद्र व दक्षिणी पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना है।

Next Story