Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

बढ़ते प्रदूषण के कारण सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में आंखों में जलन की समस्या लेकर पहुंचे हजारों मरीज

Nandani Shukla
9 Nov 2024 4:37 PM IST
बढ़ते प्रदूषण के कारण सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में आंखों में जलन की समस्या लेकर पहुंचे हजारों मरीज
x

गाजियाबाद। प्रदूषण बढ़ने के कारण सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में आंखों में जलन, खांसी-जुकाम और सांस की समस्याओं वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

बढ़ते प्रदूषण के कारण सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में आंखों में जलन की समस्या लेकर पहुंचे हजारों मरीज

शुक्रवार को जिला एमएमजी अस्पताल की ओपीडी में 2085 मरीज पहुंचे, जिनमें से 411 मरीज सांस की समस्या से पीड़ित थे। इनमें से 73 मरीजों का चेस्ट एक्स-रे कराया गया। बुखार से पीड़ित 426 मरीज अस्पताल पहुंचे, जबकि बीमार बच्चों की संख्या 298 रही। अस्पताल में मरीजों की मृत्यु की संख्या में भी इजाफा हो रहा है।

कार्यवाहक सीएमएस डॉ. संतराम वर्मा ने बताया कि इमरजेंसी में पहुंचे 148 मरीजों में से किशोर सहित दो मरीजों को मृत घोषित किया गया। इनमें 16 वर्षीय किशोर धर्मेन्द्र कुमार, 62 वर्षीय धनसिंह और सरफराज निवासी रसूलपुर सिकरोड़ा शामिल हैं। बुखार और सांस लेने में परेशानी होने के कारण ये सभी मृतावस्था में इमरजेंसी में लाए गए थे। मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

संयुक्त अस्पताल की ओपीडी में 885 मरीज पहुंचे। इनमें 1036 महिला और 751 पुरुष मरीज शामिल हैं। अधिकांश मरीज खांसी, जुकाम, बुखार और आंखों में जलन की शिकायत के साथ अस्पताल पहुंचे। भर्ती मरीजों की संख्या 101 रही। संयुक्त अस्पताल की ओपीडी में 885 मरीज पहुंचे, जिनमें 100 बच्चे भी शामिल थे। कुत्ते और बंदर के काटने के कारण 49 बच्चों समेत 319 लोगों को एंटी रेबीज वैक्सीन दी गई।

Next Story