शौक के चलते युवती और दोस्तों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम
आरोपियों ने ऑनलाइन की थी कैब बुक
कैब चालक ने 2 दिन पहले कराया था मुकदमा दर्ज
मोहसिन खान
गाजियाबाद। थाना भोजपुर पुलिस ने शौक पूरा न होने पर महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया। ये आरोपी मिलकर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी। मोदीनगर के संतपुरा निवासी मुस्कान भाटी अपने सपनों को पूरा करने के लिए अपने तीन दोस्तों के साथ लुटेरन बन गई। भोजपुर थाना पुलिस ने उसे और उसके तीन अन्य साथियों, अभिमन्यू शर्मा (निवासी कनावनी इंद्रापुरम), करन (निवासी झुग्गी नंबर 3, डी मॉल इंद्रापुरम) और ऋतिक (निवासी हनुमानपुरी, मोदीनगर) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, लुटेरन युवती मुस्कान और उसके तीनों साथी लूट की वारदात में शामिल थे। पुलिस ने उनके पास से कैब चालक अर्जुन (निवासी कनावनी) से लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार और उसका मोबाइल, साथ ही वारदात में प्रयुक्त स्विफ्ट कार भी बरामद की है।डीसीपी रूरल सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि 9 दिसंबर को कनावनी निवासी अर्जुन की ओला कैब किसी युवती द्वारा बरेली जाने के लिए बुक करवाई गई थी। इसके बाद वह युवती अपने दो साथियों के साथ ओला कैब में बैठ गई, जबकि उनका चौथा साथी, अभिमन्यू शर्मा, स्विफ्ट कार से उनके पीछे चल रहा था। मछरी गांव के पास पहुंचते ही उन्होंने ओला कैब और अर्जुन का मोबाइल लूट लिया। इस घटना की रिपोर्ट कैब चालक ने 10 दिसंबर को दर्ज करवाई थी।