Begin typing your search above and press return to search.
State

कोहरे के चलते दूसरे दिन पहुंचीं आधा दर्जन ट्रेनें, सर्द रात में यात्री हुए हलकान; पढ़ें पूरी जानकारी

SaumyaV
31 Dec 2023 1:36 PM IST
कोहरे के चलते दूसरे दिन पहुंचीं आधा दर्जन ट्रेनें, सर्द रात में यात्री हुए हलकान; पढ़ें पूरी जानकारी
x

उत्तर प्रदेश के आगरा मंडल में कोहरे के चलते ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। शनिवार को आधा दर्जन ऐसी ट्रेन आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंची, जिन्हें शुक्रवार को पहुंचना था। करीब एक दर्जन ट्रेन 12 घंटे से अधिक देरी से पहुंचीं। कड़ाके की ठंड में ट्रेनों के इंतजार में हजारों यात्री वेटिंग रूम से लेकर प्लेटफार्म पर लंबा इंतजार करने को मजबूर हुए।

आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को रानी कमलापति स्टेशन-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस साढ़े आठ घंटे, निजामुद्दीन- जबलपुर एक्सप्रेस 12 घंटे 15 मिनट, शिवनी-फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस 12 घंटे, रानी कमलापति स्टेशन-निजामुद्दीन वंदेभारत एक्सप्रेस 5 घंटे 15 मिनट, चेन्नई-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस 2 घंटे 40 मिनट, वास्को-डि-गामा-निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस 2 घंटे 21 मिनट देरी से आगरा कैंट पहुंचीं।

इनके अलावा निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 10 घंटे 45 मिनट, नई दिल्ली-चेन्नई तमिलनाडु एक्सप्रेस 8 घंटे 37 मिनट, निजामुद्दीन-रानी कमलापति स्टेशन वंदेभारत एक्सप्रेस 18 घंटे 45 मिनट, कोटा-पटना एक्सप्रेस 11 घंटे देरी से आईं। नई दिल्ली-बंगलूरू कर्नाटक एक्सप्रेस 10 घंटे 27 मिनट, बंगलूरू-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस 3 घंटे, दुर्ग-निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस 6 घंटे, निजामुद्दीन-मानिकपुर उप्र संपर्कक्रांति एक्सप्रेस 11 घंटे 22 मिनट देरी से पहुंची।

इनके अलावा विशाखापट्टनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस 10 घंटे, नई दिल्ली-हैदराबाद तेलंगाना एक्सप्रेस 15 घंटे, जबलपुर-निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस 4 घंटे, चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस 5 घंटे, निजामुद्दीन-भुसावल जंक्शन सुपरफास्ट एक्सप्रेस 17 घंटे, अमृत्तसर-नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस 17 घंटे 40 मिनट, चेन्नई-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस 7 घंटे और सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 3 घंटे 34 मिनट देरी से आगरा कैंट पहुंची।

Next Story