- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- महाकुंभ : डोम सिटी...
महाकुंभ : डोम सिटी मेला क्षेत्र होगा बड़ा आकर्षण, जानें यहां क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं
प्रयागराज। इस बार महाकुंभ हर किसी के लिए यादगार बन सकता है, खासकर श्रद्धालुओं के लिए तैयार की जा रही डोम सिटी मेला क्षेत्र के कारण। यह डोम सिटी मेला क्षेत्र महाकुंभ में एक बड़ा आकर्षण बनने जा रहा है, जहां पर आने वाले श्रद्धालु न केवल धार्मिक क्रियाओं में भाग लेंगे, बल्कि अन्य सुविधाओं का भी पूरा लाभ उठा सकेंगे।
डोम सिटी का निर्माण अरैल के सेक्टर 24 में हो रहा है और इसके लिए पर्यटन विभाग ने एक निजी कंपनी ईवो लाइफ स्पेस के साथ मिलकर काम किया है। इस डोम सिटी को एक आधुनिक और भव्य रूप दिया जा रहा है, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को एक सुविधाजनक और आरामदायक अनुभव मिले।
बता दें कि महाकुंभ में स्नान तिथियों के लिए श्रद्धालुओं को अनिवार्य रूप से तीन रातों की बुकिंग करानी होगी। 13 और 14 के स्नान लिए ये बुकिंग चार रात की होगी। 12 की रात से 14 की रात तक की होगी। इसी तरह 29 जनवरी के स्नान के लिए 28 से 30 जनवरी की अनिर्वाय बुकिंग है। ऐसे ही 3,12 और 29 जनवरी के स्नान के लिए 28 से 30 जनवरी की अनिवार्य बुकिंग है।
ईवोलाइफ की साइट पर तीन रात के लिए दो लोगों के लिए एक डोम बुक करने पर आपको जीएसटी समेत कुल 3,57,540 रुपये चुकाने होंगे। अगर आप इसी अवधि के लिए डोम की जगह एक कॉटेज बुक करते हैं, तो आपको 1,20,714 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, सुइट कॉटेज बुक करने पर यह रकम 1,98,594 रुपये हो जाएगी।