Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

कांग्रेस प्रवक्ता डोली शर्मा! राहुल गांधी कभी भी अन्याय के खिलाफ चुप नहीं रहेंगे

Nandani Shukla
4 Dec 2024 2:24 PM IST
कांग्रेस प्रवक्ता डोली शर्मा! राहुल गांधी कभी भी अन्याय के खिलाफ चुप नहीं रहेंगे
x

गाजियाबाद। गाजीपुर बार्डर पर राहुल गांधी को रोके जाने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता डॉली शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस देश का भाईचारा खत्म करने और धर्म के नाम पर देश को बांटकर राज करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा-धर्म के नाम पर बांटने वाली शक्तियों को पहले भी गांधी ने रोका था और आज भी एक गांधी ही इन्हें रोक रहा है। सरकार बार-बार हिंदू-मुस्लिम दंगे भड़काना चाहती है और देश का शांति और एकता को खत्म करना चाहती है, लेकिन हम इसे होने नहीं देंगे।

डॉली शर्मा ने यह भी कहा कि यदि किसी के जख्म पर मरहम लगाना गलत है, तो यह गलती हम बार-बार करेंगे। "हम अपने कार्यों से यह दिखाएंगे कि राहुल गांधी देश की एकता और भाईचारे के लिए हमेशा खड़े रहेंगे।

राहुल गांधी जहां भी जरूरत होगी जाएंगे, डॉली शर्मा

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि चाहे सरकार कितनी भी कोशिश करे, राहुल गांधी जहां भी देश की जरूरत होगी, वहां जाएंगे। "जहां भी ये आपसी प्रेम और भाईचारे को खत्म करने की कोशिश करेंगे, राहुल गांधी वहां प्रेम, भाईचारा और मोहब्बत की दुकान खोलने जरूर पहुंचेंगे। राहुल गांधी ने यह तय किया है कि वे पीड़ित परिवारों से मिलेंगे, जिनके घरों में मौतें हुई हैं। अगर यह जुर्म है, तो हम यह जुर्म बार-बार करेंगे।

राहुल गांधी संभल पहुंचेंगे, डॉली शर्मा का बयान

डॉली शर्मा ने कहा कि यह सरकार पहले भी कई बार राहुल गांधी को ऐसी जगहों पर जाने से रोकने का प्रयास कर चुकी है, लेकिन हमारे नेता ने यदि ठान लिया है, तो वह जाएंगे। अब वे संभल भी जाकर ही रहेंगे। अगर राहुल गांधी ने तय किया है कि वे किसी स्थान पर जाएंगे। तो सरकार और प्रशासन एक तरफ और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और नेता एक तरफ, वह वहां जरूर पहुंचेंगे और उन परिवारों से मिलेंगे।

Next Story