Begin typing your search above and press return to search.
State

अपने पदों की गरिमा को समझते हुए गुणवत्तापूर्ण करें कार्य: पुलिस कमिश्नर अजय मिश्र

Neeraj Jha
22 March 2024 2:24 PM IST
अपने पदों की गरिमा को समझते हुए गुणवत्तापूर्ण करें कार्य: पुलिस कमिश्नर अजय मिश्र
x

निर्वाचन में हम सभी का एक ही लक्ष्य है चुनाव सकुशल सम्पन्न कराना: जिला निर्वाचन अधिकारी

गाजियाबाद। आईटीएस मोहनगर, गाजियाबाद के सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन—2024 के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र और जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल और सेक्टर पुलिस आफिसर के साथ बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष ने कहा कि आप सभी लोगों की ड्यूटी निर्वाचन—2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए लगी हैं इसलिए इस बात को ध्यान में रखते हुए कार्य करें। निर्वाचन में ड्यूटी लगने से पूर्व आप किस पद पर रहे, यह बात भूल जाएं। वर्तमान में आप के पास जो पद और जिम्मेदारी हैं उसके प्रति आपको ध्यान रखना चाहिए। साथ ही जिस पद पर आपको नियुक्त किया गया है उस पद की गरिमा, पावर, नियमों सहित अन्य की आपको पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। बैठक के दौरान आपको इन सब बातों की जानकारी दी गई है इसलिए ईमानदारी, कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ दिशा—निर्देशों के अनुरूप कार्य करें। निर्वाचन में हम सभी की एक ही जिम्मेदारी है कि हम लोकसभा चुनाव को सकुशलता, शान्ति व गुणवत्ता के साथ सम्पन्न करवाना है।

बैठक में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह, एसडीएम मोदीनगर डॉ.पूजा गुप्ता, परियोजना निदेशक प्रदीप नारायण दीक्षित अन्य अधिकारियों सहित जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल/सेक्टर पुलिस आफिसर उपस्थित रहे।

Neeraj Jha

Neeraj Jha

    Next Story