- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- डीएम इन्द्र विक्रम...
डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- आम जन तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने में कोई लापरवाही न बरती जाएं
नेहा सिंह तोमर
गाजियाबाद। डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने आज जिला मुख्यालय में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ली। इस दौरान डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि आम जन तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने में कोई लापरवाही न बरती जाएं। उन्होंने संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर लगातार जागरूकता अभियान भी चलाए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में ओपीडी और आईपीडी मरीजों की स्थिति, आशाओं द्वारा बनाई गई आभा आईडी की संख्या, ई-संजीवनी, मातृत्व स्वास्थ्य कार्यकम की प्रगति, जननी सुरक्षा योजना, मंत्रा एप पर प्रविष्टि, पीएमएसएम कार्यक्रम की समीक्षा, मातृ मृत्यु, परिवार नियोजन, नियमित टीकाकरण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीबी नियंत्रण रोग कार्यक्रम, एनएचएम के तहत वित्तीय व्यय आदि कार्यक्रम की समीक्षा की। बैठक में सीडीओ अभिनव गोपाल, सीएमओ डॉ. अखिल मोहन, डीएसओ डॉ. आरके गुप्ता, सीएमएस डॉ. विनोद चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।