Begin typing your search above and press return to search.
State

डीएम ने आगामी शीत लहर से बचाव के लिए अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए महत्वपूर्ण निर्देश

Nandani Shukla
26 Nov 2024 4:51 PM IST
डीएम ने आगामी शीत लहर से बचाव के लिए अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए महत्वपूर्ण निर्देश
x

- सूचना अधिकारी को सार्वजनिक चिन्हित स्थलों पर अलाव जलाए जाने का निरीक्षण करने के दिए निर्देश

- रैन बसेरी में जरूरतमंदों को कम्बल वितरण के लिए किया गया निर्देशित

गाजियाबाद। आगामी दिनों में शीत लहर के प्रकोप से बचाव के लिए आम जनता को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न हो, इसके लिए डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। रैन बसेरी में जरूरतमंदों को कम्बल वितरित करने, स्कूलों में छात्रों के लिए विशेष बचाव उपायों, और अग्निशमन विभाग को अलाव जलाने के दौरान आग की घटनाओं की रोकथाम के लिए पर्याप्त तैयारियों के निर्देश दिए गए।

जिला सूचना अधिकारी को सार्वजनिक चिन्हित स्थलों पर अलाव जलाए जाने का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर जनसामान्य को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े, कम्बल आदि का वितरण करवाने का निर्देश भी दिया गया।

परिवहन विभाग को जनपद के मुख्य मार्गों पर कोहरे के कारण दुर्घटनाओं से बचाव के लिए साइन बोर्ड, रिफ्लेक्टर, सोलर कैट साइन और डेलिवेटर लगाने के निर्देश दिए गए। कृषि कार्यों में उपयोग होने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे रेडियम की पीली पट्टी लगाने के लिए कहा गया।

डीएम ने आश्रयहीन लोगों के लिए रैन बसेरे और शेल्टर होम में उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, जिसमें गद्दे, कम्बल, स्वच्छ पेयजल, शौचालय और किचन की व्यवस्था निशुल्क की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर चौराहे आदि का निरीक्षण किया जाए ताकि कोई व्यक्ति खुले में सोता हुआ न मिले। यदि ऐसा कोई मिलता है, तो उसे रैन बसेरे में शिफ्ट किया जाए।

बैठक में एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह, एडीएम एफआर सौरभ भट्ट, सिटी मजिस्ट्रेट संतोष कुमार उपाध्याय, एसडीएम सदर अरूण दीक्षित, एसडीएम चन्द्रेश कुमार सिंह, एसडीएम राजेन्द्र कुमार, डॉ. मिथलेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Next Story