Begin typing your search above and press return to search.
State

बिजली कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर डीएम ने की बैठक

Nandani Shukla
6 Dec 2024 5:40 PM IST
बिजली कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर डीएम ने की बैठक
x

डीएम ने विद्युत विभाग को पावर बैकअप की उपलब्धता के निर्देश दिए

मोहसिन खान

गाजियाबाद। बिजली कर्मचारी संगठनों द्वारा रिफार्म के विरोध में होने वाली हड़ताल को लेकर जिला प्रशासन सर्तक हो गया है। डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने इस संदर्भ में विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों की बैठक की और निर्देश दिए कि जिले में किसी भी स्थिति में बिजली ब्रेकडाउन न हो और ऐसी स्थिति में पावर बैकअप की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

डीएम इन्द्र विक्रम ने बैठक के दौरान कहा कि हड़ताल के दौरान कहीं भी कोई दिक्कत न हो, इसके लिए उन संस्थानों से संपर्क किया जाए जिन्हें निर्वाध बिजली आपूर्ति की आवश्यकता है, ताकि ब्रेकडाउन की स्थिति में पावर बैकअप की सुविधा उपलब्ध रहे। जिला सैनिक कल्याण निगम, जीडीए और नगर निगम को निर्देश दिए गए हैं कि आपातकालीन स्थिति में विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए तकनीकी कर्मचारियों की सूची तैयार कर ली जाए।

इसके अलावा, विद्युत विभाग में ठेकेदार और कार्यदायी संस्थाओं को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे आपातकालीन स्थिति में विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से बनाए रखें।

बैठक में एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह, मुख्य अभियंता अशोक सुंदरम, मुख्य अभियंता नरेश भारती, मुख्य अभियंता दीपक असावाल, अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता अखिलेश कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता उमेश चंद्र सोनकर, अधीक्षण अभियंता राजेंद्र प्रसाद और अधीक्षण अभियंता सुभाष चंद्रा उपस्थित थे।

Next Story