Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

सोसायटियों में लिफ्ट खराब होने से हो रही दुर्घटनाओं को लेकर डीएम ने की बैठक, जानें संबंधित एजेंसी व आरडब्ल्यूए को क्या दिए निर्देश

Tripada Dwivedi
15 July 2024 9:12 AM GMT
सोसायटियों में लिफ्ट खराब होने से हो रही दुर्घटनाओं को लेकर डीएम ने की बैठक, जानें संबंधित एजेंसी व आरडब्ल्यूए को क्या दिए निर्देश
x

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। सोसायटियों में आए दिन लिफ्ट गिरने व खराब होने से हो रही दुर्घटनाओं को लेकर डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने अधिकारियों व आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान डीएम ने संबंधित एजेंसी को निर्देश दिया। कहा कि नियमित रूप से लिफ्ट की जांच होनी चाहिए जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो सके। इसके अलावा अगर लिफ्ट में जरा सी भी खराबी हो तो तत्काल उसी समय सही कराने का काम किया जाए।

डीएम ने सोसाटियों में पुरानी लिफ्टों को तत्काल बदलवाने के लिए कहा। साथ ही कहा कि यह सोसायटी में आरडब्ल्यूए और फेडरेशन की भी जिम्मेदारी है कि वह इसको लेकर विशेष ध्यान रखे।

बिल्डर्स अगर लापरवाही बरता है या मेंटेनेंस एजेंसी लापरवाही बरतती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी लेकिन किसी भी कीमत पर इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नही किया जाएगा। बैठक में एडीएम सिटी गंभीर सिंह, एसडीएम सदर अरुण दीक्षित,आरडब्लयूए फेडरेशन चेयरमैन टीपी त्यागी आदि लोग मौजूद रहे।

Next Story