Begin typing your search above and press return to search.
State

दुर्गा मूर्ति विसर्जन के कारण शनिवार तक रहेगा डायवर्जन

Neelu Keshari
11 Oct 2024 12:28 PM IST
दुर्गा मूर्ति विसर्जन के कारण शनिवार तक रहेगा डायवर्जन
x

- कल जीटी रोड की ओर जाने से बचें

- मेरठ रोड पर सभी कमर्शियल वाहनों की आवाजाही रहेगा प्रतिबंध

मोहसिन खान

गाजियाबाद। मुरादनगर में कृत्रिम तालाब में दुर्गा मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम शुक्रवार से शुरू हो गया। इस कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस ने मेरठ रोड पर सभी कमर्शियल वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर रहेगी। छोटे मालवाहक वाहन और बसें भी प्रतिबंध से प्रभावित रहेगी। डायवर्जन शनिवार दोपहर बाद कार्यक्रम सपंन्न होने तक जारी रहेगा। वहीं शनिवार को दशहरे पर घंटाघर रामलीला मैदान में रावण दहन के चलते जीटी रोड पर डायवर्जन किया गया है।

नवरात्रि में बड़ी संख्या में गंगनहर मुरादनगर श्रद्धालुओं द्वारा दुर्गा मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराने के लिए गंगनहर मुरादनगर की ओर समी प्रकार के कमर्शियल वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित की गई है। यह प्रतिबंध बसों पर भी लागू होगा। शनिवार दोपहर बाद कार्यक्रम संपन्न होने तक लागू रहेगा।

डायवर्जन

1. मेरठ की ओर से सभी प्रकार के कमर्शियल वाहन DME व हापुड़ होते हुए एनएच-9 का प्रयोग कर गंतव्य को जायेंगे।

2. मोदीनगर की ओर से सभी प्रकार के कमर्शियल वाहन गंगनहर मुरादनगर की ओर पर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे।

3. उपरोक्त वाहन राज चौपला से हापुड़ मार्ग होते हुए दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे व हापुड़ होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।

4. एएलटी की ओर से सभी प्रकार के कमर्शियल वाहन गंगनहर मुरादनगर की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे।

5. कमर्शियल वाहन एएलटी से हापुड़ चुंगी होकर आत्माराम स्टील होते हुए एनएच-9 का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जायेंगे।

6. मेरठ जानी, नानू से गंगनहर से मुरादनगर गंगनहर की ओर सभी प्रकार के कमर्शियल वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

7. पाईप लाईन मार्ग पर टीलामोड़ से समी प्रकार के कमर्शियल वाहन गंगनहर मुरादनगर की ओर प्रतिबंधित रहेंगे।

8. उपरोक्त सभी वाहन लोनी तिराहा से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर डासना के रास्ते अपने गंतव्य को जायेंगे।

9. दुहाई पेरीफेरल उतार से सभी प्रकार के कमर्शियल वाहन आदि का आवागमन गंगनहर मुरादनगर की ओर प्रतिबंधित रहेगा।

10. पेरीफेरल से उतरकर मेरठ जाने वाले कमर्शियल वाहन डासना उतरकर डीएमई होते हुए गंतव्य को जाएंगे।

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की ओर से आने वाले सभी कमर्शियल वाहन गंगनहर मुरादनगर की ओर से पूर्णरूप से प्रतिबंधित रहेंगे।

11. उपरोक्त सभी वाहन कन्नौजा मार्ग होते हुए एनएच-9 का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जायेंगे।

इन जीटी रोड पर रहेगा डायवर्जन

पुलिस की जानकारी के मुताबिक, शनिवार को दशहरा पर्व के अवसर पर रामलीला मैदान घंटाघर के आस पास यातायात डायवर्जन व्यवस्था लागू की जायेगी। डायवर्जन दोपहर बाद 4 बजे से कार्यक्रम संपन्न होने तक लागू रहेगा। सभी प्रकार के कमर्शियल वाहनों एवं बसों का परिचालन पुराना जीटी रोड पर हापुड़ तिराहा से चौधरी मोड़ के बीच तक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। जीटी रोड से जाने वाले वाहन हापुड़ मोड़ से पुराना बस अड्डा और फिर अंबेडकर रोड होते हुए जीटी रोड पर जा सकेंगे। गऊशाला तिराहा से आने वाले सभी प्रकार के कमर्शियल वाहन जस्सीपुरा से घंटाघर की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन हापुड़ तिराहा होकर अपे गंतव्य को जा सकेंगे। समी प्रकार के ऑटो/ ई-रिक्शा का परिचालन शंभुदयाल कॉलेज से रेलवे रोड कट के बीच पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

Next Story