Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

जिला जज गए 10 दिन के अवकाश पर, जज के निलंबन की मांग पर वकील अडिग! दीपक शर्मा ने कहा हमारा आदोलन आज भी जारी

Nandani Shukla
19 Nov 2024 2:04 PM IST
जिला जज गए 10 दिन के अवकाश पर, जज के निलंबन की मांग पर वकील अडिग! दीपक शर्मा ने कहा हमारा आदोलन आज भी जारी
x

- जिला जज कोर्ट परिसर में 29 अक्टूबर को वकीलों पर किया गया था लाठीचार्ज

गाजियाबाद। वकीलों का प्रदर्शन आज भी जारी है। बार एसोसिएशन ने कहा कि हमारी हड़ताल अभी खत्म नहीं हुई है। वकीलों की हड़ताल के चलते कचहरी का काम भी प्रभावित हो रहा है। वहीं वकीलों ने कहा कि जिला जज 10 दिन के अवकाश पर चले गए हैं। अधिवक्ताओं को कहना है कि जब तक जिला जज अनिल कुमार नहीं हटाए जाएंगे हम धरना प्रदर्शन व आंदोलन करते रहेंगे। जिला जज के निलंबन की भी मांग की गई है। वकीलों ने अपनी मांगों को लेकर बैनर लगा दिए। दूसरी मांग लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई की मांग रखी। वकीलों पर दर्ज मुकदमे वापस करने की मांग रखी। अधिवक्ताओं ने अपनी मांग महासम्मेलन में 3 दिन पहले भी रखी थीं।

जिला जज कोर्ट परिसर में 31 अक्टूबर को वकीलों पर लाठीचार्ज किया गया था। जिसमें कई सीनियर अधिवक्ताओं को चोट लगी थी। लाठीचार्ज के विरोध में चल रहे आंदोलन को धार देने के लिए आगे की रणनीति बनाई जा रही है। 4 नवंबर से वकील आंदोलन कर रहे हैं। लाठीचार्ज के बाद 22 जिलों के वकील अलग अलग जिलों में हड़ताल और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

दीपक शर्मा अध्यक्ष बार एसोसिएशन ग़ाज़ियाबाद ने कहा कि गाजियाबाद जिला जज के 4 नवंबर से हम निरंतर हड़ताल पर हैं। 16 नवंबर अधिवक्ताओं की महापंचायत बुलाई गई, जिसके बाद बार के हित में एक प्रस्ताव पारित किया। जिसमें जिला जज न्यायालय का बहिष्कार करते हुए अन्य न्यायालयों में कार्य करने से संबंधित प्रस्ताव है। लेकिन इस प्रस्ताव से मेरी बार एसोसिएशन गाजियाबाद के सम्मानित सदस्य खुश नहीं हैं

अधिवक्ताओं की महापंचायत में लिया गया फैसला वापस लिया

मैं आपके द्वारा चुना हुआ अध्यक्ष हूं और आपके लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हूं। मेरी बार का एक भी सदस्य इस प्रस्ताव से सहमत नहीं है, तो मैं इस प्रस्ताव को तुरंत वापस लेता हूं। तथा आपकी भावनाएं के अनुसार आंदोलन उसी प्रकार जारी रहेगा जैसे पहले चल रहा था।

Next Story