- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मुख्यमंत्री के...
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में दिव्यांग छात्र को मिला मोबाइल, कार्यक्रम में ही बदमाश ने लूट लिया मोबाइल
- छात्र एमएमएच कॉलेज से एलएलबी की कर चुका है पढ़ाई
मोहसिन खान
गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी कार्यक्रम में शहर को सुरक्षित होने का दावा कर रहे थे, उसी कार्यक्रम में एलएलबी के दिव्यांग छात्र का मोबाइल फोन लूट लिया गया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में ऐसी वारदात होना बहुत बड़ी बात है। कार्यक्रम स्थल पर ऐसी वारदात हो गई तो शहर का अंदाजा आप खुद ही लगा सकते हैं। पुलिस के चलते बदमाशों में कितना खौफ है।
एमएमएच कॉलेज में एलएलबी का छात्र मनोज एलएलबी की पढ़ाई पूरी कर चुका है। कॉलेज की ओर से लाभार्थी सूची में उसका नाम भी प्रशासन को गया था। मनोज भी अपने सहपाठियों के साथ बुधवार को घंटाघर रामलीला मैदान पहुंचा था। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों को स्मार्ट मोबाइल फोन वितरित किए थे। मोबाइल वितरण का काम मंच से मुख्यमंत्री ने शुरू किया था। उसके बाद कॉलेज के स्टाफ ने छात्रों को मोबाइल बांटे। मनोज को भी मोबाइल फोन मिला था लेकिन कार्यक्रम स्थल पर ही एक शातिर उसके हाथ से मोबाइल फोन का डिब्बा लूटकर फरार हो गया। शोर-शराबे में मनोज की आवाज दबकर रह गयी। पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत घंटाघर कोतवाली पुलिस से की है। मेरठ जनपद के अफजलपुर पावटी गांव का रहने वाला मनोज दिव्यांग है। कोतवाली घंटाघर प्रभारी ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह को मनोज नाम के युवक ने तहरीर दी है। तहरीर में बताया गया है कि मोबाइल रख कहीं भूल गया था। पुलिस पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है।