Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

डायरिया बनी चुनौती: पिछले तीन दिनों से मर रहे थे बच्चे, अचानक उल्टी-दस्त हुई और फिर सांसें थम गईं

Abhay updhyay
16 Sept 2023 6:15 PM IST
डायरिया बनी चुनौती: पिछले तीन दिनों से मर रहे थे बच्चे, अचानक उल्टी-दस्त हुई और फिर सांसें थम गईं
x

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बुखार के साथ डायरिया के मरीजों की बढ़ती संख्या स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बढ़ा रही है. पिछले तीन दिनों से लगातार डायरिया से पीड़ित मरीजों की मौत हो रही है. शनिवार को डायरिया से पीड़ित एक और बच्चे की मौत हो गयी. पिछले तीन दिनों में जिले में हर दिन डायरिया से पीड़ित मरीजों की मौत हो रही है.

एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम बिरतिया निवासी विमलेश के सात वर्षीय पुत्र अंशू को शुक्रवार रात अचानक उल्टी-दस्त शुरू हो गई। परिजन उसे एक निजी चिकित्सक के पास ले गये। इलाज से राहत न मिलने पर परिजन देर रात उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इससे पहले चौरासी दन्नाहार निवासी राजू के दो वर्षीय बेटे आयुष की शुक्रवार को डायरिया की समस्या से मौत हो गई थी। था। गुरुवार को शहर के मोहल्ला महमूद नगर निवासी परवेज की 23 वर्षीय पत्नी साबरा की मौत हो गई थी। पिछले तीन दिनों में तीन मौतें बुखार के बीच डायरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बन रही हैं।

सीएमओ डॉ. आरसी गुप्ता ने सभी चिकित्सा अधीक्षकों को बुखार के साथ ही डायरिया की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। अस्पताल में आने वाले बच्चों को समय पर उपचार दिया जाए। सीएमएस डॉ. मदनलाल ने बताया कि बच्चे को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story