- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- माता की चौकी लगाकर...
- लोनी मैन बाजार में स्थानीय लोगों भजन सुनने आए
गाजियाबाद। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन बृहस्पतिवार को लोनी मेन बाजार इंदिरा मार्केट मार्ग पर स्थानीय लोगों ने माता की चौकी लगाकर पूजा आराधना की। माता की चौकी लगने पर आसपास के लोग पूजा में शामिल हुए। पूजा के बाद लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। शाम के समय स्थानीय लोगों ने मंडली लगाकर भजन क्रीतन किए। कीर्तन में आई महिलाएं और पुरुष भक्ति गीतों पर झुमते हुए नजर आए।
आयोजक धनेश्वर बागड़ी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी माता की आराधना के लिए चौकी लगाई है। चौकी पर आसपास के लोग भी शामिल हुए। पूरे नवरात्रि में लोग चौकी पर ही पूजा करने आते है। उन्होंने बताया कि मां की बड़ी मूर्ति को विराजमान किया है। दशहरे के दिन मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा। इस मौके पर मुरारी लाल, बशेसर बागड़ी, पिच्छतर सिंह, रवि, राहुल, राधेश्याम, प्रीति बागड़ी, वाशु, अमित, शिवम, विशाल, साहिल, आकाश, गीता, वर्षा, विनिता, विवेक कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।