Begin typing your search above and press return to search.
State

डिप्टी सीएम बोले- राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में प्रचंड बहुमत से भाजपा सरकार बनाएगी |

SaumyaV
27 Nov 2023 1:02 PM IST
डिप्टी सीएम बोले- राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में प्रचंड बहुमत से भाजपा सरकार बनाएगी |
x

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि भाजपा राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में प्रचंड बहुमत से सरकार बना रही है। तेलंगाना में भी हमने पहले से बेहतर प्रदर्शन किया है।

यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि भाजपा ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हम प्रचंड बहुमत से सरकार बना रहे हैं। तेलंगाना के बारे में उन्होंने कहा कि भाजपा ने वहां भी अच्छा प्रदर्शन किया है। |

उन्होंने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव अंतिम चरण में हैं। हमने सभी राज्यों में अच्छा प्रदर्शन किया है। जहां हमारी (भाजपा) मौजूदगी है वहां हम प्रचंड बहुमत से सत्ता में आ रहे हैं। तेलंगाना में भी हमने पहले से अच्छा प्रदर्शन किया है।

देश में इन दिनों मिजोरम सहित पांच राज्यों के चुनाव चल रहे हैं। छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और मिजोरम में मतदान हो चुका है। तेलंगाना में 30 नवंबर को होगा। चुनाव परिणाम की घोषणा तीन दिसंबर को की जाएगी।

यूपी विधानसभा में नई नियमावली पर उन्होंने कहा कि सभी सदस्य अब इसके अनुसार काम करेंगे।

Next Story