Begin typing your search above and press return to search.
State

Deoria Murder Case: सीडीआर से सामने आया छह कत्ल का सच, प्रेम को किसी ने कॉल नहीं की थी, वो खुद गया लेहड़ा टोला

Abhay updhyay
9 Oct 2023 11:26 AM IST
Deoria Murder Case: सीडीआर से सामने आया छह कत्ल का सच, प्रेम को किसी ने कॉल नहीं की थी, वो खुद गया लेहड़ा टोला
x

देवरिया के फतेहपुर के लेड़हा टोला में सामूहिक हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को पता चला है कि घटना के पहले प्रेम यादव को किसी ने फोन कर लेहड़ा टोला नहीं बुलाया था, बल्कि वह खुद गया था। पुलिस को मिले मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड के मुताबिक, एक अक्तूबर की रात 9.45 बजे के बाद प्रेम यादव के मोबाइल पर किसी की कॉल नहीं आई थी।

प्रेम के परिजनों का घटना के दिन उसके मोबाइल पर फोन आने के बाद घर से निकलने का दावा गलत साबित हो रहा है। सामूहिक हत्याकांड में जान गंवाने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव के मोबाइल फोन का पुलिस सीडीआर निकाल कर जांच कर रही है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीडीआर में प्रेम के नंबर से एक अक्तूबर की रात 9:45 के बाद किसी से कोई बात नहीं हुई थी, जबकि उनके परिजन घटना की सुबह किसी का फोन आने पर घटनास्थल पर प्रेम यादव के पहुंचने की बात कह रहे हैं।घटना में मारे गए दूबे परिवार के सदस्यों के मोबाइल नंबर की भी छानबीन चल रही है। सुबह छह बजे से घटना के बाद तीस मिनट के भीतर किन-किन लोगों से दूबे परिवार के सदस्यों की बात हुई, इसकी पड़ताल की जा रही है।

घटना के बाद नामजद आरोपियों से बात करने वालों को पुलिस जल्द हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है। घटना में शामिल लोगों की सीडीआर निकाले जाने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकती है।


मृतक प्रेम के परिजनों से मिला सपा नेताओं का प्रतिनिधि मंडल

फतेहपुर नरसंहार में मृतक पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव के परिजनों से रविवार को समाजवादी पार्टी के नेताओं ने मुलाकात की। सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर प्रेम यादव के परिजनों को नोटिस मिलने के बाद सपा नेताओं ने परिजनों से मिलकर साथ देने का आश्वासन दिया।

सपा के पिछड़ा वर्ग के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुशवाहा, राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य ओपी यादव, श्याम देव यादव, बेचूलाल चौधरी, अवनीश यादव मृतक प्रेम यादव के परिजनों से मिले। उन्होंने कहा कि घटना में दो परिवार के लोगों का नुकसान हुआ है। प्रशासन एक तरफा कार्रवाई करने के मूड में है।

पीड़ित मृतक पूर्व जिला पंचायत सदस्य के परिजनों को प्रदेश सरकार परेशान कर रही है। भाजपा के इशारे पर अधिकारियों द्वारा विधिक कार्रवाई में नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। सपा किसी भी सूरत में अन्याय नहीं होने देगी। परिवार के साथ सपा हर समय खड़ी रहेगी।


ये है पूरा मामला

बता दें कि देवरिया जिले में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में बीते सोमवार को सुबह छह बजे जमीन के विवाद में एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। इससे गुस्साएं पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के घर में घुसकर पति, पत्नी और उसके तीन संतानों को गोली मारकर और धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी, जबकि एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है।

Next Story