Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

डीडीपीएस स्कूल संजयनगर में धरने पर बैठे अभिभावकों का प्रदर्शन जारी, बच्चों की पढ़ाई पर गहराया संकट

Neelu Keshari
15 May 2024 2:43 PM IST
डीडीपीएस स्कूल संजयनगर में धरने पर बैठे अभिभावकों का प्रदर्शन जारी, बच्चों की पढ़ाई पर गहराया संकट
x

प्रीत (सिटीजन रिपोर्टर)

गाजियाबाद। डीडीपीएस स्कूल संजयनगर में धरने पर बैठे अभिभावकों का प्रदर्शन जारी है। वहीं आज उनका प्रदर्शन का 14वां दिन है लेकिन इस मामले में कोई नतीजा न निकलने पर अभिभावकों में रोष बढ़ता जा रहा है। स्कूल की मनमानी के कारण बच्चे स्कूल गेट पर धरना स्थल पर धूप में पढ़ने को मजबूर हैं। स्कूल ने धरनारत अभिभावकों के बच्चों को ऑनलाइन क्लास से भी रिमूव कर दिया है जिसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई पर भी संकट खड़ा हो गया है।

इस मामले में कल देर शाम अभिभावकों ने डीएम से मुलाकात की जिसमें डीएम ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ सख्त रूख अपनाया लेकिन इसके बाद भी नतीजा जस का तस बना हुआ है। स्कूल बच्चों को दूसरे स्कूल भेजने पर आमादा है। अभिभावकों का कहना है इस मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर डीएम, शिक्षा विभाग, सीबीएसई बोर्ड, पीएम कार्यालय और बाल आयोग तक को शिकायत भेजी गई है लेकिन किसी भी स्तर से स्कूल प्रशासन की मनमानी पर रोक नहीं लग पा रही है जिसके कारण उनके बच्चों का भविष्य संकट में आ गया है।

Next Story