Begin typing your search above and press return to search.
State

नवरात्र कल, अष्टधातु व संगमरमर की मूर्तियों की मांग बढ़ी, पूजन सामग्री की कीमत में मामूली वृद्धि

Neeraj Jha
8 April 2024 12:55 PM IST
नवरात्र कल, अष्टधातु व संगमरमर की मूर्तियों की मांग बढ़ी, पूजन सामग्री की कीमत में मामूली वृद्धि
x


अष्टधातु की मूर्ति बाजार में तीन हजार से पांच हजार तक हैं जबकि संगमरमर की मूर्ति भी बारह सौ से शुरू है

गाजियाबाद। चैत्र नवरात्र कल मंगलवार से शुरू होंगे। ट्रांस हिंडन के इलाकों में महिलाएं व अन्य भक्तजन पूजा-पाठ का सामान खरीद रहे हैं। बाजार में माता रानी के नौ स्वरूपों वाले चित्र, श्रृंगार का सामान और अष्टधातु व संगमरमर की मूर्तियों की मांग बढ़ गई है।

दुकानदारों ने बताया कि इस बार पूजन सामग्री व अन्य सामानों की कीमत में मामूली वृद्धि हुई है। माता रानी की चुनरी 10 से लेकर 1200 रुपये तक बेची जा रही है। पूजा के लिए कलश, नारियल, रोली, पान, घी, धूप बत्ती, अगरबत्ती, लौंग, सुपारी, कपूर समेत अन्य सामग्री खरीदने के लिए भक्तों की बाजार में भीड़ लगी है। माता रानी का प्रसाद बांटने के लिए 10 रुपये से 80 रुपये के पैकेट बनाए गए हैं जिसमें इलाइची दाना,मस्री,बत्तासे,पांच मेवा शामिल हैं।

बाजार में बढ़ी रौनक

घट स्थापना को लेकर माता रानी को अपने घर बुलाने के लिए घरों की साफ-सफाई और सजावट करने में जुट गए हैं। नवरात्र में फूल मिलने में परेशानी ना हो इसलिए लोगों ने पहले से एडवांस में फूल बुकिंग कर ली है। लोगों को माता का सिंहासन और दुर्गा मां की अष्टधातु व संगमरमर की मूर्ति भी खूब पसंद की जा रही है। अष्टधातु की मूर्ति बाजार में तीन हजार से पांच हजार तक हैं जबकि संगमरमर की मूर्ति भी बारह सौ से शुरू है।

Neeraj Jha

Neeraj Jha

    Next Story