Begin typing your search above and press return to search.
State

Dehradun: कॉलेज के मालिक पर गोली चलाने के आरोपी ने 16 साल बाद किया सरेंडर, गाजियाबाद पुलिस भी थी पीछे

Abhay updhyay
19 Oct 2023 5:21 PM IST
Dehradun: कॉलेज के मालिक पर गोली चलाने के आरोपी ने 16 साल बाद किया सरेंडर, गाजियाबाद पुलिस भी थी पीछे
x

देहरादून के प्रसिद्ध सरदार भगवान सिंह पीजी कॉलेज के मालिक एसपी सिंह पर गोली चलाने के आरोपी ने आखिरकार 16 साल बाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया। हाल ही में उसके खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किए थे। इसी बीच पता चला कि गजियाबाद पुलिस भी उसकी तलाश में है। आरोपी ने तीन दिन पहले ही गाजियाबाद में एक फाइनेंस कारोबारी को बंधक बनाकर तीन करोड़ की रंगदारी वसूली थी। पुलिस से बचने के लिए ही वह नाटकीय ढंग से देहरादून कोर्ट में उपस्थित हो गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बताया कि वर्ष 2007 में ईशान त्यागी उर्फ वासु त्यागी व मौसम शर्मा के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में कॉलेज के मालिक पर जान से मारने के इरादे से गोली चलाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

घटना में दोनों आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र भी कोर्ट में दाखिल कर दिए गए थे। लेकिन उसके बाद से दोनों फरार चल रहे थे। उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किए गए थे। तब से पुलिस इनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी।

एक आरोपी की हो चुकी मौत

दबिश के दौरान सामने आया कि इसी वर्ष मार्च माह में मौसम शर्मा की मुजफ्फरनगर में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। लेकिन ईशान की तलाश जारी थी। टीम ने आरोपी कि गिरफ्तारी के लिए मुजफ्फरनगर स्थित उसके घर व संभावित ठिकानों पर दबिश दी जिसके बाद बुधवार को गिरफ्तारी के डर से उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story