Begin typing your search above and press return to search.
State

अयोध्या में दीपोत्सव: 21 लाख दीपक जलाने का लक्ष्य, 25 हजार स्वयंसेवक होंगे तैनात

Abhay updhyay
21 Sept 2023 12:57 PM IST
अयोध्या में दीपोत्सव: 21 लाख दीपक जलाने का लक्ष्य, 25 हजार स्वयंसेवक होंगे तैनात
x

इस बार दीपोत्सव मेले में सरयू तट पर 21 लाख दीपक जलाने का लक्ष्य है. इसकी तैयारी को लेकर मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव ने बैठक की। इसमें सभी विभागों को जिम्मेदारी दी गयी. जिलाधिकारी के आवासीय सभागार में आयोजित बैठक में निदेशक पर्यटन/नोडल अधिकारी दीपोत्सव प्रखर मिश्रा एवं एडीएम सिटी/मेला अधिकारी सलिल कुमार पटेल उपस्थित रहे। बैठक में एडीएम ने बताया कि 9 नवंबर को गोवस्त द्वादशी, 10 नवंबर को धन त्रयोदशी, 11 नवंबर को नरक चतुर्दशी/छोटी दिवाली दीपोत्सव और 12 नवंबर को दीपोत्सव होगा। बताया कि इस दीपोत्सव पर 21 लाख दीप जलाकर नया कीर्तिमान स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 25 हजार स्वयंसेवक तैनात किये जायेंगे.

बैठक में संस्कृति, सूचना, पर्यटन, नगर निगम, परिवहन, उद्यान, विद्युत, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, चिकित्सा आदि विभागों के अधिकारियों ने दीपोत्सव में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों से संबंधित अपने-अपने विभागों की तैयारियों की जानकारी दी। अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर इस पर कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया गया. बैठक में दीपोत्सव के अवसर पर अयोध्या के प्रमुख धार्मिक स्थलों, प्रमुख स्थानों पर दीप जलाने, चौदह कोसी व पंचकोसी परिक्रमा तथा कार्तिक पूर्णिमा मेले को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में चर्चा की गई.

एडीएम सलिल पटेल ने बताया कि चौदह कोसी परिक्रमा/अक्षय नवमी 20 नवंबर को सुबह 02.09 बजे शुरू होगी और 21 नवंबर को रात 11:38 बजे समाप्त होगी। पंचकोसी परिक्रमा 22 नवंबर को रात 09.25 बजे शुरू होगी और 23 नवंबर को शाम 07.21 बजे समाप्त होगी।

कार्तिक पूर्णिमा स्नान 26 नवंबर को दोपहर 03:11 बजे शुरू होगा और 27 नवंबर को दोपहर 02:36 बजे समाप्त होगा। एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने दीपोत्सव, परिक्रमा और कार्तिक पूर्णिमा मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुगम यातायात आदि को लेकर पुलिस विभाग की तैयारियों की जानकारी दी।

बैठक में सीएमओ डॉ. संजय जैन, उप निदेशक सूचना डॉ. मुरलीधर सिंह, उप निदेशक पर्यटन, एसपी सिटी, डीपीआरओ, संस्कृति, नगर निगम, परिवहन समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story