Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

पोस्टमार्टम हाउस में खराब पड़े हैं डीप फ्रीजर, शव रखने में हो रही परेशानी

Neelu Keshari
19 Jun 2024 4:37 PM IST
पोस्टमार्टम हाउस में खराब पड़े हैं डीप फ्रीजर, शव रखने में हो रही परेशानी
x

विनोद चौधरी (सिटीजन रिपोर्टर)

गाजियाबाद। इन दिनों गर्मी की चपेट में आकर लगातार मौत हो रहे हैं। मरने वालों में कई लोग ऐसे हैं जिनकी पहचान नहीं हो पा रही है। जिसकी वजह से मौत का पोस्टमार्टम कर उनके मौत का कारण पता लगाया जा रहा है। वहीं भीषण गर्मी होने की वजह से शवों को ज्यादा देर तक बाहर नहीं रखा जा सकता है लेकिन पोस्टमार्टम हाउस के डीप फ्रीजर भी खराब पड़े हुए हैं। पोस्टमार्टम हाउस में वर्तमान में 10 डीप फ्रीजर है लेकिन इसमें से सिर्फ चार फ्रीजर ही सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं बाकी खराब पड़े हुए हैं। इसकी वजह से शवों को रखने में काफी समस्या हो रही है। इतना ही नहीं पिछले 24 घंटे में एक दर्जन शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे हैं। जिनको रखने में वहां के स्टाफ को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस सब पर बिजली की कटौती होने की वजह से डीप फ्रीजर भी प्रॉपर तरीके से काम नहीं कर रहे हैं।

संयुक्त अस्पताल के सीएमएस डॉ. विनोद चंद्र पांडेय ने बताया कि अस्पताल में रोड पर बेहोश लोगों को एडमिट कराया गया जिनकी बहुत ही जल्द मृत्यु हो गई। उनकी पहचान और मौत का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम हाउस की व्यवस्था को लेकर उन्होंने कुछ भी कमेंट नहीं किया। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण लोगों की मौत हो रही हैं और इनकी संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। हालांकि पूरी कोशिश की जा रही है कि सही टाइम पर लोगों का पोस्टमार्टम करा कर उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाए।

Next Story