गाजियाबाद। टीला मोड़ थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। शनिवार सुबह एक युवक की सिर कटी लाश सड़क किनारे पड़ी मिली। लाश का धड़ पुलिस ने बरामद कर लिया है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि पहचान छुपाने के लिए हत्यारे युवक का सिर काट कर अपने साथ ले गए।
टीला मोड़ थाना क्षेत्र में एक सिर कटी लाश सड़क किनारे बरामद हुई। शनिवार सुबह जब लोग अपने गंतव्य के लिए जा रहे थे, तभी उन्हें सड़क किनारे एक युवक की सिर कटी लाश मिली। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम को बुलाया और मौके पर जांच पड़ताल की। माना जा रहा है कि हत्यारे गाड़ी से आए थे और यहां लाश को ठिकाने लगाकर भाग गए। हत्यारे युवक की पहचान छुपाने के लिए सिर अपने साथ ले गए। फिलहाल पुलिस आसपास लोगो से पूछताछ कर युवक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। हालांकि युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। सिर कटी लाश मिलने से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है।