Begin typing your search above and press return to search.
State

फंदे से लटका मिला गाजियाबाद में लापता सुरक्षा गार्ड का शव

Nandani Shukla
10 Dec 2024 4:41 PM IST
फंदे से लटका मिला गाजियाबाद में लापता सुरक्षा गार्ड का शव
x

गाजियाबाद। कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर चार स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में छह दिन से लापता सुरक्षा गार्ड शीवेंद्र (26) का शव फंदे से लटका मिला। कॉम्प्लेक्स कर्मचारियों ने बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिल्डिंग के दूसरे तल पर बने हॉल का शटर खोलकर अंदर दाखिल हुई, तो वहां सुरक्षा गार्ड का कई दिन पुराना शव फंदे पर लटका हुआ मिला। फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं, शुरुआती पूछताछ में पता चला कि शीवेंद्र और उसके पिता के बीच अनबन चल रही थी और वह छह दिन से लापता था।

पुलिस की जानकारी के अनुसार, इटावा निवासी शीवेंद्र कई सालों से सेक्टर चार में अपने पिता गोविंद सिंह और मां के साथ रह रहा था। वह क्षितिज कॉम्प्लेक्स में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था, जबकि उसके पिता भी शहर के एक अन्य शॉपिंग मॉल में सिक्योरिटी गार्ड हैं। पिछले छह- सात दिनों से शीवेंद्र ड्यूटी पर नहीं जा रहा था और परिजन उसे तलाश रहे थे। सोमवार दोपहर करीब तीन बजे कॉम्प्लेक्स कर्मियों ने बदबू महसूस की और पुलिस को सूचित किया। पुलिस शव के तीन-चार दिन पुराना होने की आशंका जता रही है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि पिछले कुछ दिनों से शीवेंद्र और उसके पिता के बीच किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी। इस वजह से वह माता-पिता से अलग किराये पर रह रहा था।

एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चलेगा। फिलहाल, मामले में छानबीन की जा रही है। अभी तक परिजनों ने किसी प्रकार का आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Next Story