- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- इंश्योरेंस कंपनी के...
इंश्योरेंस कंपनी के कर्मचारी की लाश रेल पटरी पर मिली, परिजन जता रहे हैं हत्या की आशंका
मोहसिन खान
गाजियाबाद। इंश्योरेंस कंपनी के कर्मचारी की बॉडी थाना मसूरी क्षेत्र के जेल फाटक के पास में रेलवे ट्रैक पर मिली है। परिजन हत्या करके शव रेल पटरी पर फेंके जाने की आशंका जता रहे हैं। मृतक के परिजनों ने शिकायत कर निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
थाना मसूरी प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि जेल रेलवे फाटक के पास सुबह शव पड़ा होने की सूचना मिली। इस सूचना पर तुरंत पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। रेल पटरी पर एक लाश क्षत-विक्षत हालत में पड़ी हुई थी। आसपास के पत्थरों पर खून के छींटे लगे हुए थे। पटरी के किनारे ही नमकीन का एक खाली पैकेट प्लास्टिक ग्लास और शराब का पव्वा भी बरामद हुआ है।
पुलिस ने मृतक की पहचान विशाल तिवारी निवासी नोएडा के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि विशाल कलेक्शन एजेंट है शाम वो कलेक्शन करने के लिए घर से निकला फिर वापस नहीं लौटा। बाद में उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया। वो रातभर उसको तलाशते रहे। परिजनों को आशंका है कि विशाल की लूट के बाद हत्या दी गई और सुसाइड दिखाने के लिए लाश को रेल पटरी पर डाल दिया गया है।
एसीपी मसूरी ने बताया कि शुक्रवार रात को 9:00 बजे जीआरपी से डासना जेल फाटक के पास में एक युवक की बॉडी मिलने की सूचना मिली थी। मृतक युवक नोएडा का रहने वाला है। दिल्ली के प्रीत विहार में इंश्योरेंस कंपनी में जॉब करता है। पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है।