Begin typing your search above and press return to search.
State

हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला कक्षा पांच के छात्र का शव, प्रिंसिपल हिरासत में

SaumyaV
29 Jan 2024 1:22 PM IST
हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला कक्षा पांच के छात्र का शव, प्रिंसिपल हिरासत में
x

लखीमपुर खीरी के गांव भवानीपुरा का छात्र सिल्वर सिटी एकेडमी में कक्षा पांच में पढ़ता था। वह एकेडमी के हॉस्टल में रहता था। रविवार रात उसका शव हॉस्टल के कमरे में लटका मिला।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में कक्षा पांच के छात्र का शव रविवार रात को हॉस्टल के कमरे में लटका मिला। छात्र के परिजनों ने हत्या के बाद शव लटकाए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्कूल और हॉस्टल स्टाफ से पूछताछ की जा रही है।

घटना हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव कोटवारा स्थित सिल्वर सिटी एकेडमी के हॉस्टल की है। बिजुआ क्षेत्र के गांव भवानीपुरा निवासी छात्र गौरव कुमार राज सिल्वर सिटी एकेडमी में पढ़ता था। वह यहां हॉस्टल में ही रहता था। रविवार देर रात उसका शव मफलर के फंदे के सहारे कमरे में लटका मिला।

छात्र की मौत से हॉस्टल में खलबली मच गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस और छात्र के परिजन वहां पहुंच गए। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का आरोप है कि छात्र की हत्या कर शव को लटकाया गया। पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल को हिरासत में लिया है।

SaumyaV

SaumyaV

    Next Story