Begin typing your search above and press return to search.
State

व्यापारी के लापता बेटे का शव मिला, बाजार जाने के लिए निकला था; कुछ देर बाद मोबाइल बंद बताने लगा

Suman Kaushik
4 Jan 2024 11:19 AM IST
व्यापारी के लापता बेटे का शव मिला, बाजार जाने के लिए निकला था; कुछ देर बाद मोबाइल बंद बताने लगा
x

आगरा में व्यापारी के लापता बेटे का शव मिला है। वह बाजार जाने के लिए दुकान से निकला था। कुछ देर बाद मोबाइल बंद बताने लगा था।

उत्तर प्रदेश के आगरा में व्यापारी के लापता बेटे का शव मिला। वह 31 दिसंबर को बाजार जाने की बात कहकर दुकान से निकला था। इसके बाद से लापता था। बुधवार को पुलिस ने हाईवे किनारे मिले शव की पहचान कराने के लिए परिजन को बुलाया था। परिजन शव की पहचान अपने लापता बेटे के रूप में की।

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां पर संजीव अग्रवाल की कांच की दुकान है। 31 दिसंबर को बेटा आकाश (27) बाजार जाने की बात कहकर दुकान से निकला था। इसके बाद वह नहीं लौटा। उसकैा मोबाइल भी बंद आने लगा। परिजन ने काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं लगा। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

इधर मंगलवार को सिंकदरा थाना क्षेत्र में हाईवे पर एक युवक का शव मिल। बताया गया कि उसकी मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आकर हुई है। बुधवार को शव मिलने की सूचना पर आकाश के परिजन मॉर्चरी पहुंचे थे। उन्होंने उसकी पहचान अपने बेटे आकाश के रूप में की। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Next Story