Begin typing your search above and press return to search.
State

नाले में मिला युवक का शव, बुलडोजर में रस्सी बांधकर शव को नाले से निकालने को लेकर पुलिस पर उठे सवाल

Neeraj Jha
5 May 2024 6:06 PM IST
नाले में मिला युवक का शव, बुलडोजर में रस्सी बांधकर शव को नाले से निकालने को लेकर पुलिस पर उठे सवाल
x


गाजियाबाद। मोदीनगर स्थित प्रियदर्शनी पार्क के पास नाले में एक शव मिला है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मोदीनगर पुलिस ने शव को निकालने के लिए जिस प्रकार का प्रयास किया वह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल मोदीनगर थाना पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

रविवार सुबह मोदीनगर स्थित प्रियदर्शनी पार्क के पास नाले में एक युवक का शव देखा गया। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने बुलडोजर में रस्सी बांधकर शव को नाले से बाहर खींचकर निकाल और सड़क पर डाल दिया। पुलिस के द्वारा सब निकालने की इस प्रक्रिया का लोगों द्वारा विरोध किया गया कुछ लोगों ने विचलित कर देने वाले इस दृश्य को कमरे में भी कैद कर लिया। शव को रस्सी में बांधकर बुलडोजर के जरिए बाहर खींचकर निकल गया था। पुलिस कर्मियों द्वारा इस प्रकार शव से शव निकलने की प्रक्रिया का क्षेत्र में विरोध किया जा रहा है। फिलहाल मोदीनगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने युवक के शव को नाले से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। मोदीनगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने बताया कि युवक नाले में बहकर जा रहा था। इस दौरान वहां खड़े कुछ लोगों की नजर उसपर पड़ी जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। फिलहाल मोदीनगर थाना पुलिस मृतक युवक की पहचान के प्रयास कर रही है।

Next Story