Begin typing your search above and press return to search.
State

सड़क के किनारे मिला व्यक्ति का शव, गर्दन के पास से मांस गायब

Neeraj Jha
15 Nov 2024 4:19 PM IST
सड़क के किनारे मिला व्यक्ति का शव, गर्दन के पास से मांस गायब
x


- शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच में जांच में जुटी पुलिस

गाजियाबाद। थाना साहिबाबाद क्षेत्र में मोहन नगर के पास सड़क से कुछ दूर एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला है। पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की पहचान तो करवा ली है लेकिन मौत का कारण अभी पता नहीं चला है। बताया जा रहा है कि उसकी गर्दन से मांस गायब है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि मोहननगर चौराहे के पास सड़क से कुछ दूरी पर शव पड़ा हुआ था। फोरेंसिक टीम सूचना पर मौके पर पहुंची तो देखा कि करीब 50 वर्ष के एक पुरुष का शव सड़क से कुछ दूरी पर पड़ा है। बारीकी से देखने पर पता चला की शव की गर्दन और कनपटी के पास से मांस गायब है। आसपास के लोगों से शिनाख्त की कोशिश के दौरान पता चला कि यह शव सरदार का है। सरदार कबाड़ का काम करके अपना पालन पोषण करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मौत का कारण स्पष्ट हो सके। पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। मृतक के पास से कोई भी पहचान पत्र आदि नहीं मिला है।

Next Story