Begin typing your search above and press return to search.
State

सूटकेस में बंद मिला 7 साल के बच्चे का शव, हाथ में बंधा था प्लास्टर

Nandani Shukla
17 Dec 2024 6:12 PM IST
सूटकेस में बंद मिला 7 साल के बच्चे का शव, हाथ में बंधा था प्लास्टर
x

घटना के खुलासे के लिए कई टीमों का किया गया गठन

मोहसिन खान

गाजियाबाद। थाना निवाड़ी क्षेत्र के गंग नहर की पटरी के पास सूटकेस में बच्चे की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। सूटकेस पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर पड़ा मिला, जिसमें बंद बच्चे के हाथ में प्लास्टर बंधा हुआ था। मिले बच्चे की उम्र सात साल बताई जा रही है। पुलिस जांच में जुट गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या को कहीं और अंजाम देने के बाद शव को यहां फेंक दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

निवाड़ी पुलिस को दोपहर पौने तीन बजे के आसपास सूचना मिली कि गंगनहर पटरी मार्ग पर नहर के पास झाड़ियों में सूटकेस में किसी का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही निवाड़ी थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह भाटी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने सूटकेस खोला तो एक बच्चे का शव था। सूटकेस में बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया।

पुलिस ने बताया कि किसी ने बच्चे की हत्या कर शव को सूटकेस में बंद कर नहर में फेंकने का प्रयास किया था। सूटकेस झाड़ियों में उलझ गया होगा और नहर में नहीं गिरा। मृतक के हाथ में प्लास्टर चढ़ा हुआ है।

एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई है और शव को नहर में फेंकने की कोशिश की गई थी। हत्या के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। घटना का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेज दिया जाएगा।

Next Story