Begin typing your search above and press return to search.
State

डीसीपी ने किया कांवड़ मार्गों और दूधेश्वरनाथ मंदिर में होने वाले जलाभिषेक की तैयारियों का निरीक्षण

Neelu Keshari
19 July 2024 5:17 PM IST
डीसीपी ने किया कांवड़ मार्गों और दूधेश्वरनाथ मंदिर में होने वाले जलाभिषेक की तैयारियों का निरीक्षण
x

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। डीसीपी सिटी जोन राजेश कुमार ने एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी और एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव के साथ कांवड़ मार्गों के अलावा दूधेश्वरनाथ मन्दिर में होने वाले महादेव के जलाभिषेक की तैयारियों को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। साथ ही दूधेश्वरनाथ मन्दिर मे बनाए जा रहे कंट्रोलरूम की तैयारियों का भी जायजा लिया।

इस अवसर पर डीजीपी सिटी जोन राजेश कुमार ने अधीनस्थों को पूरी तरह से सजग, सतर्क और सक्रिय रहकर कांवड़ यात्रा को पूरी तरह से बाधा रहित संपन्न करवाने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर डीसीपी सिटी जोन राजेश कुमार के साथ एसएचओ कोतवाली रवि बालियान और एसओ मधुबन बापूधाम शैलेंद्र कुमार सिंह और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Next Story