Begin typing your search above and press return to search.
State

दलित परिवार ने अरुण गोविल की उतारी आरती, फिर परोसा भोजन

Neelu Keshari
13 April 2024 4:52 PM IST
दलित परिवार ने अरुण गोविल की उतारी आरती, फिर परोसा भोजन
x

-दलित के घर पहुंचे BJP प्रत्याशी अरुण गोविल, कहा- भाजपा सभी जाति और धर्मों के लिए कर रहा है समान काम

मेरठ। मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने शनिवार को ब्रह्मपुरी के भगवतपुरा इलाके में दलित परिवार के घर पहुंचे। इस दौरान महिलाओं ने भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल की आरती उतार घर में प्रवेश कराया। इसके बाद उन्होंने उनके घर में बैठकर खाना खाया। नीतू जाटव ने अरुण गोविल और भाजपा नेताओं को खाना परोसा।

भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने कहा कि भाजपा सभी जाति और धर्मों के लिए समान काम कर रही है। इससे पहले शुक्रवार को अरुण गोविल ने कई जगह जनसभाएं कीं। उन्होंने कहा कि भारत को विकसित बनाने के लिए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है।

इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत बाजपेयी, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, संजीव वालिया, कमल दत्त शर्मा मौजूद रहे।

Next Story