- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Cyber Crime: 11वीं की...
Cyber Crime: 11वीं की छात्रा की फोटो एडिट कर फेसबुक पर किया वायरल, जान से मारने की धमकी; आरोपी गिरफ्तार
जैतपुरा क्षेत्र में रिश्तेदार के घर रहकर 11वीं में पढ़ रही छात्रा की फोटो एडिट कर फेसबुक पर वायरल कर दी गई। इसके साथ ही उसे फेसबुक मैसेंजर पर जान से मारने की धमकी दी गई। घटना की शिकायत मिलने पर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मिर्जापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र के नौगरहा, विशुनपुरा, पचेवारा निवासी सुशांत कुमार सिंह पटेल को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।
जैतपुरा क्षेत्र की 11वीं की छात्रा ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की फोटो उसके फेसबुक अकाउंट से ली गई। इसके बाद उसे एडिट कर अश्लील रूप दे दिया गया और फिर उसे फेसबुक पर ही वायरल कर दिया गया। सारनाथ स्थित साइबर क्राइम थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर विजय नरायण मिश्र ने बताया कि जिस आईडी से छात्रा की फोटो वायरल की गई थी, सर्विलांस की मदद से उससे संबंधित व्यक्ति का पता लगाया गया। पड़ताल में सामने आया कि आरोपी सुशांत कुमार सिंह पटेल है। इस आधार पर दरोगा अनीता सिंह और हेड कांस्टेबल आलोक सिंह व प्रभात कुमार द्विवेदी के साथ छापा मारकर आरोपी को पड़ाव टैक्सी स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से वह मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है जिससे उसने छात्रा का फोटो एडिट कर वायरल किया था।