Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

सीआरपीएफ टीम ने अवैध रूप से ई टिकट बेचने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Nandani Shukla
28 Nov 2024 5:23 PM IST
सीआरपीएफ टीम ने अवैध रूप से ई टिकट बेचने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
x

- सीआरपीएफ टीम 5 दिन से कर रही थी छापेमारी

मोहसिन खान

गाजियाबाद। रेलवे के ई-टिकटों में अवैध रूप से बुकिंग कराने वाले लोगों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जा रहा है। वहीं, आरपीएफ की छापेमारी से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। आरपीएफ की टीम ने पांच दिन की छापेमारी में कई लोगों को गिरफ्तार किया है।

आरपीएफ ने गुरुवार को अवैध रूप से ई-टिकट बेचने वालों की तलाश में फिर से छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने ई-टिकट के साथ आरोपी को पकड़ा है। बताया गया कि पहली बार आरपीएफ की टीम नोएडा मे पांच दिन से लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। आरपीएफ की टीम ने पांच दिन में अवैध रूप से ई-टिकटों की बुकिंग करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार किए हैं। आरपीएफ ने मंगलवार को नोएडा में छापा मारकर अवैध तरीके से ई-टिकट बनाने के आरोप में एक एजेंट को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि उसे रेलवे ई-टिकटों के कमीशन पर अवैध व्यापार करने के जुर्म मे आठ ई-टिकटों के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। अभियुक्त को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

अमित कुमार को डिजिटल सेंटर गढ़ी चौखंडी से ई-टिकटों के कमीशन पर अवैध व्यापार करने के जुर्म में उसकी दुकान से 11 रेलवे ई-टिकटों के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गाजियाबाद पर रेल अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

प्रभारी निरीक्षक यशवंत सलूजा ने बताया कि मोहम्मद सिबटेन पुत्र मोहम्मद नासिर उम्र करीब 25 वर्ष, निवासी बबीता कॉलोनी, बहलोलपुर नोएडा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को उसकी दुकान सबील मोबाइल रिपेयरिंग एंड मनी ट्रांसफर बबीता कॉलोनी गांव बहलोलपुर से पकड़ा गया है। वही दूसरा आरोपी को आरपीएफ की टीम ने बुधवार को नोएडा में फिर छापा मारा। इस दाैरान जसवंत सिंह पुत्र मैकूलाल उम्र करीब 22 वर्ष, निवासी गढ़ी चौखंडी, सेक्टर 68, थाना सेक्टर 71 नोएडा गिरफ्तार किया था।

Next Story