Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

सीआरपीएफ के जवान ने पिस्टल से सिर में गोली मारकर की आत्महत्या

Sonali Chauhan
23 May 2024 7:59 AM GMT
सीआरपीएफ के जवान ने पिस्टल से सिर में गोली मारकर की आत्महत्या
x


बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)। फुगाना थाना क्षेत्र के गांव सरनावली का एक मामला सामने आया है। जिसमें 32 वर्षीय सीआरपीएफ के जवान अंकित मलिक ने लाईसेंसी पिस्टल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। परिवारजन शामली सीचीएस पर ले गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। आत्महत्या करने की वजह, युवक ट्रांसफर के बाद से डिप्रेशन में बताया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सरनावली गांव के प्रधान यशपाल मलिक के बेटे अंकित मलिक ने अपनी लाईसेंसी पिस्टल सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बता दें कि 2014 में अंकित मलिक सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था और उसकी तैनाती दिल्ली में सीआरपीएफ की 131 बटालियन की डी कंपनी में थी। हाल ही में उसका ट्रांसफर छत्तीसगढ़ हुआ था। 20 मई को वह अपने घर आया था। दोपहर में घर के सभी परिवारजन अलग-अलग कमरे में काम आराम कर रहे थे। वहीं पत्नी दीपशिखा घर की ऊपरी मंजिल में आराम कर रही थी तभी अंकित ने सिर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

Next Story