Begin typing your search above and press return to search.
State

दिवाली से पहले बाजारों में बढ़ी खरीदारों की भीड़

Neelu Keshari
28 Oct 2024 1:14 PM IST
दिवाली से पहले बाजारों में बढ़ी खरीदारों की भीड़
x

- ग्राहकों को लुभाने के लिए दिए जा रहे हैं ऑफर

मोहसिन खान

गाजियाबाद। दिवाली से पहले बाजार जगमग हो गए हैं। ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदार और कंपनी द्वारा एक से बढ़कर एक ऑफर दिया जा रहा है। इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री बढ़ गई है। दुकान और शोरुमों पर ग्राहकों की भीड़ देखने को मिल रही है। इलेक्ट्रॉनिक सामान के अलावा दीये, झालर, लाइट आदि की खूब बिक्री हो रही है।

इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने वाली कंपनी एलजी, सैमसंग, पैनासोनिक, वर्लपूल, वोल्टास, टीसीएल, उषा, हिटाची, बास्च, हैवेल्स, फिलिप्स, केनस्टार, क्रांप्टन आदि द्वारा उपहार, कैशबैक और लकी ड्रा के आफर दे रही हैं। वाशिंग मशीन, एलईडी टीवी, फ्रीज, रूम हीटर, कूलर, मिक्सी मशीन, एसी आदि सामान पर गारंटी के साथ छूट का आफर मिल रहा है। अधिक सामान खरीदने पर अधिक छूट दी जा रही है। सामान को घर तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की जा रही है। होम अप्लायंसेज और वाटर प्यूरीफायर सामान की भी खूब बिक्री हो रही है। लोगों की भीड़ देखकर लग रहा है कि ज्यादातर लोग आनलाइन की बजाय बाजार में जाकर खरीदारी कर रहे हैं। हालांकि लोग आनलाइन खरीदारी भी कर रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक सामान क्षमता और कंपनी के अनुसार, अलग-अलग मूल्य पर बिक रहा है। दुकानदार अनिरुद्ध वशिष्ठ ने बताया कि छूट की वजह से लोग गर्मी का सामान भी खरीद रहे हैं। पंखे और कूल भी बिक रहे हैं। इस बार अच्छा व्यापार हो रहा है। प्रतिदिन ट्रांस हिंडन में करोड़ों रुपये की इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री हो रही है। ग्राहकों को भारी छूट देने के बाद भी व्यापारी अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं।

बाजार में इलेक्ट्रॉनिक सामान का मूल्य

- एलईडी टीवी- आठ हजार से पांच लाख रुपये

- फ्रिज- 10 हजार से 70 हजार रुपये

- एसी- 25 हजार से 50 हजार रुपये

- वाशिंग मशीन- नौ हजार से 30 हजार रुपये

- मिक्सी- दो हजार से 10 हजार रुपये

- कूलर- पांच हजार से 20 हजार रुपये

- रूम हीटर- दो हजार से 10 हजार रुपये

Next Story