Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद के स्कूलों के बाहर भीड़ छंटी, प्राचार्यों ने अभिभावकों को पैनिक न होने का भेजा मैसेज

Neelu Keshari
1 May 2024 1:35 PM IST
x

गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद गाजियाबाद के स्कूलों के बाहर चिंतित अभिभावकों की जो भीड़ लग गई थी वह अब धीरे-धीरे कम होती जा रही है। हालांकि कई स्कूलों ने छुट्टी कर दी। तो वहीं कई स्कूलों ने पठन-पाठन का कार्य जारी रखा है। इस बीच चर्चाओं में कहा जा रहा है कि गाजियाबाद के 2-4 स्कूलों को ऐसा ईमेल मिला है लेकिन पुलिस प्रशासन ने इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की है। उधर स्कूलों की तरफ से बच्चों के अभिभावकों को लगातार मैसेज भेजा जा रहा है कि वह घबराएं नहीं उनके स्कूल में ऐसी कोई बात नहीं हुई है। वहीं पुलिस को जिन स्कूलों से सूचना मिली वहां पुलिस कर्मियों ने मौके पर जाकर स्थिति को सामान्य बनाया।

स्कूलों ने बढ़ाई सुरक्षा

अभिभावकों को भेजे गए मैसेज में कहा गया है कि यह नोट आप सभी को स्कूलों में बम की ताजा धमकी के बारे में जानकारी देने के लिए है। हमारे स्कूल को ऐसी कोई धमकी नहीं मिली है लेकिन एहतियात के तौर पर हमने सुरक्षा बढ़ा दी है और स्कूल सही तरीके से काम कर रहा है। आपके सहयोग के लिए धन्यवाद।

Next Story